प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही 6 महीने की मासूम भी जलकर मौत हो गई. शनिवार को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव निवासी दूधनाथ पाल के घर में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग घर में तेजी से फैली गई. घर में सब कुछ जलकर राख हो गया. कच्चे घर में मौजूद लोग तुरन्त बाहर की तरफ भागे. आनन फानन में दूधनाथ की छह माह की बेटी अंशिका को नहीं उठाया जा सका. मासूम को उठाकर बाहर लाने तक में देर हो चुकी थी. आग बुझाने के प्रयास में पिता राम आधार पाल (50वर्ष) भी झुलस गए. आग में जलकर तीन बकरियों की मौत हो गई व एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी. बच्ची की मौत ने सबको गमगीन कर दिया. माता-पिता रोते बिलखते रहे.