प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज सीट के भाजपा विधायक धीरज ओझा का कारोबारी को धमकाने वाला एक और ऑडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ. ज्ञात हो कि इसके चार दिन पहले इंस्पेक्टर को कथित तौर पर गाली देने का विधायक का ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल हुए नए ऑडियो में हिसाब करने के लिए विधायक गाली गलौज के साथ-साथ व्यापारी नेता और भाजपा से ही जुड़े बाबागंज निवासी अश्वनी सोनी को धमका रहे हैं. कह रहे हैं कि फौरन शहर आएं.
वायरल आडियो में अश्वनी यह कहते सुने जा रहे हैं कि हिसाब करने से कौन भाग रहा है. अश्वनी ने माना है कि तीन दिन पहले विधायक ने उन्हें फोन कर अपशब्द बोले थे. उनका आरोप है कि विधायक उनसे जबरन पैसा मांग रहे हैं. उन्होंने अभी शिकायत पुलिस में नहीं की है, शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. इससे पहले इंस्पेक्टर से जुड़े आडियो को उन्होंने एडिटेड बताया था. दावा किया था कि फोरेंसिक जांच में उनकी आवाज साबित हुई तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
नगर कोतवाल का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है. इस मामले में एसपी के मुताबिक यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है. कोई शिकायत मिलती है तो जांच करा ली जाएगी. विधायक के लगातार दो आडियो वायरल होने से सत्ताधारी दल के नेता सांसत में हैं लेकिन कोई भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है.