नवाबगंज थाना क्षेत्र के जुगई का पुरवा(कडरौ) गांव की रहने वाली किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. रामसेवक की बेटी अंजलि (16) कक्षा 8वीं की छात्रा थी. शनिवार को किसी बात को लेकर अंजली और मां सीतापति से कहासुनी हो गई. उसके बाद अंजली की मां सीतामति के खेत चली गई. मां के खेत में जाने के बाद घर पर अंजली अकेली थी. दोपहर करीब दो बजे जब उसकी मां खेत से घर लौटकर आई तो देखा घर के अंदर अंजलि ने पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रही है. बेटी का शव फांसी के फंदे से लटकता देख वह शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.
अंजलि कोठरिया बाजार स्थित जेबी इंटर कालेज में कक्षा आठ की छात्रा थी. जानकारी मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. मां की तहरीर पर पुलिस ने अंजली का शव पोस्टमार्टम के भेजवा दिया. अंजलि तीन बहन एक भाई में छोटी थी. मृतका के पिता राजस्थान में भट्टे पर मजदूरी करते हैं. घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुराहाल है. एसओ का कहना है कि मां की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.