प्रयागराज में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और दूसरी कोरोना की लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. प्रयागराज में लगातार दूसरी बार बार 24 घंटे के भीतर एक हजार से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. बुधवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस के 1076 मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों की मौत भी संक्रमण के कारण हो गई है. अब मौत का आंकड़ा 419 तक पहुंच गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी बताया कि संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों की भी जांच की जा रही. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर जांच तेज कर दी गई है. बुधवार को प्रयागराज में 104 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. जिलें में जगह-जगह मंगलवार को 7778 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
जिले में होली के बाद से कोरोना के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. होली के बाद 33 से 1086 की संख्या के पीछे दो गज की दूरी व मास्क नहीं पहनना सबसे प्रमुख कारण है.