करेली में नवाब गार्डेन के पास एक कबाड़ की दुकान में शुक्रवार रात भीषण आग पकड़ ली. कबाड़ की दुकान में प्लास्टिक का सामान भरा था. इसके कारण आग की लपटों ने पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया. आसपास के पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. करेली थाने के दरोगा मुदित राय आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की मानें तो नाले के पास झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति ने कबाड़ एकत्र किया था. प्लास्टिक की बोतल, पैकेट, पॉलीथिन आदि सामान भरा था. जानकारी के अनुसार रात में सर्दी से बचने के लिए आग जलाया गया था. इसी बीच आग की लपटों ने टाल को अपनी चपेट में लिया. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई.