प्रेमिका ने ही किया था छात्र का कत्ल, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे खरगराय गांव में कुछ दिन पहले छात्र की हत्या कर शव झाड़ियों में फेक दिया गया था. अब पुलिस ने आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फतनपुर क्षेत्र के पूरेखरगराय गांव निवासी विनोद कुमार यादव उर्फ पिंटू (17) पुत्र बृजलाल यादव 28 दिसंबर को शाम करीब सात बजे घर से निकला था. फिर उसकी लाश गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे झाड़ी में मिली थी. दो घंटे तक घर नहीं लौटने पर घरवाले उसकी तलाश करने निकले तो रात दस बज उसका शव मिला था. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया था. इस घटना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस लिखाया गया था.
पुलिस ने मृतक विनोद कुमार की कॉल डिटेल खंगाली तो यह पता चला कि गांव की एक लड़की से उसकी फोन पर लंबी बात होती थी. इस पर पुलिस ने विनोद की प्रेमिका, उसकी मां, पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि विनोद ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो क्लिप बना ली थी और उसे वायरल करने की बार-बार धमकी देता था. इस वजह से उसकी हत्या की गई थी. विनोद की प्रेमिका और उसके माता-पिता व भाई एक दूसरे को बचाने के लिए बार-बार बयान बदल रहे थे.
प्रेमिका अकेले दुपट्टा से गला कसकर मारने का दावा कर रही थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को प्रेमिका को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया था और उसके घर पुलिस तैनात कर दी गई थी. इस बीच पुलिस ने सोमवार को छात्रा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना में शामिल रहे एक और युवक को हिरासत में लिया है. एसओ गणेश प्रसाद सिंह का कहना है कि आरोपित किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.