प्रयागराज से चित्रकूट जाने के लिए जल्द ही विमान सेवा शुरू होने वाली है. क्योंकि चित्रकूट में बन रहा एयरपोर्ट अगले महीने बनकर तैयार हो जाएगा. चित्रकूट एयरपोर्ट बनने में अब संचार संबंधी ही कुछ काम ही बचे हैं. रविवार को विमानन के अधिकारियों ने चित्रकूट के साथ-साथ प्रयागराज एयरपोर्ट का भी मुआयना किया. बता दें कि प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश के पास ही चित्रकूट एयरपोर्ट की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीएम मोदी की उड़ान योजना के माध्यम से चित्रकूट से प्रयागराज, लखनऊ आदि शहरों के लिए 20 सीट वाले छोटे विमान चलाने की तैयारियां चल रही हैं. चित्रकूट एयरपोर्ट अगले महीने 15 मार्च तक विमान संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जानें प्रयागराज में कब से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि इसके बाद चित्रकूट से ही लखनऊ एवं प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान यात्रियों को उपलब्ध हो जाएगी. आने वाले समय में अयोध्या एयरपोर्ट तैयार होने के बाद अयोध्या से प्रयागराज होते हुए चित्रकूट के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी. चित्रकूट में निरीक्षण के दौरान अफसरों ने वहां एफआईडीएस, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, ईपीए आदि का निरक्षण किया. वहीं प्रयागराज एयरपोर्ट में महाप्रबंधक ने विमान संचालन से जुड़े तमाम संचार उपकरणों के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर संयुक्त महाप्रबंधक एवं उनकी टीम की महाप्रबंधक ने प्रशंसा की.