प्रयागराज में नामांकन के लिए पंचायत भवन के सामने दिन भर गहमा गहमी रही. अपनी दावेदारी को लेकर उत्साह दिखा. एक काउंटर पर रात आठ बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. ग्राम प्रधान के लिए भी 23 ब्लाक में 8,574 दावेदारों ने नामांकन किया है. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 5,461 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1,335 नामांकन हुए.
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के 84, ग्राम प्रधान के 1,540, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,086 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 19,820 पदों के लिए शनिवार को नामांकन शुरू हुआ था. जिला पंचायत सदस्य के लिए पुलिस लाइन के सामने स्थित पंचातय भवन तथा अन्य पदों के लिए ब्लाक में नामांकन हुआ. नामांकन के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित था लेकिन इस अवधि के भीतर परिसर में प्रवेश करने वाले सभी दावेदारों का नामांकन कराया गया. ऐसे में जिला पंचायत सदस्य के लिए एक काउंटर पर आठ बजे तक नामांकन हुआ. कोरांव ब्लाक में तो देर रात तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रही. जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल सात काउंटर खोले गए थे. निर्वाचन अधिकारी एडीमए ने बताया कि नामांकन शांतिपूर्वक रहा. रविवार को भी सुबह आठ से शाम पांच बजे के बीच नामांकन भरा जाएगा.