कौशाम्बी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र के रिश्ते में भाई बहन लगने वाले प्रेमी प्रेमिका ने जहर खा लिया. दोनो ने परिवार द्वारा पाबंदी लगाए जाने पर एक साथ जान देने के लिए जहर खा लिया. सैनी थान क्षेत्र के परसीपुर गांव के रहने वाले पंचम कुमार रिश्ते में फुफेरी बहन लगले वाली युवती से प्रेम करता था. दोनो का प्रेम संबंध काफी दिनो से चल रहा था. परिजनों को जानकारी होने पर दोनो के मिलन-जुलने पर पाबंदी लगा दी थी. परिवार वालों के अनुसार इस रिश्ते से समाज में उनके सम्मान को ठेस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: सास को लेकर फरार हुआ दामाद, रिश्ते हुए तार-तार
परिजनों के ऐसा करने पर दोनो प्रेमी प्रेमिका परेशान हो गए. मंगलवार को दोनो मौका देखकर घर से भाग निकले. सिराथू बाजार पहुंचकर दोनो ने एक कालोनी में जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनो की हालत खराब होता देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनो की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.