प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
नैनी थाना क्षेत्र के अरैल बांध रोड पर गुरुवार की रात पुलिस टीम व बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए नैनी समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
अरैल बांध रोड पर गुरुवार रात शातिर अपराधी अशोक पासी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई. अशोक पासी पुत्र परसु पासी मूलत: मेजा के बकचुंदा इलाके का रहने वाला है. इन दिनों खरकौनी, नैनी में रहता है. अशोक पर नैनी, मेजा, कौंधियारा, मांडा समेत अन्य थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, चेन स्नेचिंग, अपहरण समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बुधवार को कौंधियारा इलाके में हुए मुठभेड़ में अशोक पासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसओजी यमुनापार के प्रभारी वृंदावन राय को मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक अपने साथी के साथ बाइक से अरैल बांध रोड की ओर से कहीं घटना करने जा रहा है. इसके बाद एसओजी यमुनापार व नैनी पुलिस ने बांध रोड पर घेरेबंदी कर दी. पुराने यमुना पुल से नए यमुनापुल के बीच पुलिया के पास एक पल्सर बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखाई दिए. उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर 315 बोर के तमंचे से फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में अशोक के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी सलमान मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल अशोक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस को मौके से 315 बोर का एक तमंचा व दो खोखा मिला है. अशोक पासी एक अंर्तराज्यीय गैंग का सदस्य भी है.