प्रयागराज: दो दिन से लापता 21 वर्षीय का किया गया कत्ल
खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलौधी लालतारा के शिवम सोनी पुत्र गया प्रसाद सोनी (21) 2 दिन पहले घर से लापता हो गए था. जिनकी लाश ग्राम पथरा थाना कोरांव में मंगलवार को बरामद की गई है. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक युवक के पिता ने खीरी थाने में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई थी.