RSS नेता दिनेश मौर्य को गोली मारने वाले हमलावरों की शनिवार रात क्राइम ब्रांच और मऊआइमा पुलिस से मुठभेड़ हो गई. हमलावरों के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई. मुठभेड़ में शूटर के पैर में गोली लगी. दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा. आरोपियों के पास से दो तमंचा, कई कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस केस से जुड़े सभी आरोपियो को देररात तक पकड़ लिया गया.
RSS नेता दिनेश मौर्य को बाइकसवार हमलावर गोली मारकर भाग निकले थे. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गंगापार क्राइम ब्रांच प्रभारी मनोज सिंह की टीम लगी थी. शनिवार रात सूचना मिली कि बाइकसवार हमलावर प्रतापगढ़ बॉर्डर की ओर हैं. पुलिस ने वहां घेराबंदी की. गदाईपुर पुल के नीचे से गुजरे बाइकसवार हमलावर अतीक और अबुल को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की.अतीक के पैर में गोली लगने से वह जख्मी होकर बाइक से गिर गया. घेराबंदी कर पुलिस ने अतीक के साथी अबुल को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर घायल को एसआरएन अस्पताल भेज दिया। एसपी गंगापार ने बताया कि अतीक के खिलाफ जानलेवा हमला समेत चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अबुल उर्फ जैद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. दो मुकदमों में दोनों आरोपी शामिल हैं. मुठभेड़ में गंगापार प्रभारी मनोज सिंह, सिपाही अभय सिंह आदि शामिल थे.