प्रयागराज: कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
जसरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा रेही बैजल मोलई का पुरा निवासी मनोज कुमार यादव (16) की सड़क दुर्घटना में जान चली गई. मृतक मोलई का पुरा निवासी स्वर्गीय राज बहादुर यादव का पुत्र था. वह लगभग 3:00 बजे गौहनिया कोचिंग के लिए निकला था. जैसे रीवा नेशनल हाईवेपर कांटी पहुंचा कि अचानक पीछे रीवा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मनोज को रौंदता हुआ प्रयागराज की ओर चला गया. ट्रक की चपेट में आने से मनोज की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घूरपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घर का चिराग बुझ जाने से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.