प्रयागराज: युवक को गोली मार के अभियुक्त हुए फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव इलाके में शुक्रवार की रात में माजिद नामक युवक को गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद आरोपी कौशांबी भाग गए. पुलिस ने आरोपितों के घर पर छापेमारी की तो घर पर नही मिले. परिवार के कुछ सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह कौशांबी भाग निकले हैं. एक आरोपित का रिलेशन कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में पता चली थी. इसके बाद पुलिस ने शनिवार सुबह वहां दबिश दी. हालांकि किसी नामजद अभियुक्तों को पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को उठाया गया है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीपलगांव भीटी निवासी माजिद शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था. आरोप है कि इसी दौरान उसका गांव के ही नबी अहमद से पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. तभी वहां नबी के कुछ और साथी आ गए. फिर पिटाई करते हुए माजिद पर फायरिंग कर दी. इससे माजिद के पैर में गोली लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.
इंस्पेक्टर धूमनगंज का कहना है कि दोनों पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. विवाद का कारण साफ नहीं हुआ है. नबी की गिरफ्तारी होने पर ही कारण साफ हो सकेगी. फिलहाल अभियुक्तों की तलाश चल रही है. सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है, ताकि उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके घेराबंदी की जा सके.