अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक छात्र का रात गला रेत दिया. कौंधियारा पुलिस ने उसे घायल अवस्था में स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे और मदद में जुटे रहे. वहीं दूसरी ओर आधी रात को एसपी और सीओ घटनास्थल पर गए. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार छात्र की हालत अब सामान्य है.
कौंधियारा थाना क्षेत्र के ‘जारी’ निवासी रघुनाथ मौर्य का 15 वर्षीय बेटा परिवर्तन मौर्य कक्षा 9वी में पढ़ता है. रोज की तरह बुधवार शाम को कोचिंग के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. समय अधिक हो जाने के बाद छात्र का पता नही चला तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े. ग्रामीणों की मदद से छात्र के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे. इस बीच रात 9 बजे उन्हें गांव से थोड़ी दूर सड़क किनारे खून से लथपथ परिवर्तन मौर्य मिला. उसकी गर्दन रेतने की कोशिश की गई थी. ऐसा लग रहा था किसी धारदार हथियार से हमला किया गया. उसके शरीर के कुछ अन्य जगहों पर भी हमले की बात थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीड़ित परिवार के साथ जख्मी छात्र को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क कर बच्चे का इलाज शुरू कराया. एसपी यमुनापार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.