प्रयागराज: बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक की मौत
नैनी थाना क्षेत्र के फलमंडी के पास बुधवार रात बाइक व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और स्कूटी के परखचे उड़ गए. स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने सभी को शहर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया.
मूलत: बांदा जिले के गायत्री नगर का रहने वाला मनोज कुमार (28) पुत्र सुखनंदन लाल मामा भांजा तालाब बाजार के पास प्राइवेट नौकरी करता था. वह बुधवार रात सीबीआर बाइक से अपने मित्र हिमांशु राय के साथ नैनी किसी काम से आया हुआ था. फलमंडी के पास दूसरी ओर से आ रही स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई. स्कूटी सवार पंजाबी हाता निवासी शिवा गुप्ता (22) पुत्र सुशील गुप्ता व उसके साथ मौजूद उसका दोस्त आर्यन जायसवाल निवासी चक रघुनाथ दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने सभी को एसआरएन रेफर कर दिया. चौकी प्रभारी नैनी सु्शील दुबे ने बताया कि हादसे में मनोज की मृत्यु हो गई है, जबकि आर्यन की हालत गंभीर बनी हुई है. आर्यन को रामबाग स्थित प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. वहीं शिवा और हिमांशु का इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है.