प्रयागराज: कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, हालत नाजुक
क्षेत्र के दिघिया बाजार में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया , जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मेजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी ड्राइवर भारतीय मंगलवार की शाम बाजार से घर जा रहा था. इस दौरान दिघिया बाजार के समीप तेज रफ्तार में जा रही वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया , जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी नवीन कुमार सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पहुचें. इस दौरान पुलिस ने गम्भीरावस्था में बाइक सवार को सीएचसी भेजा , लेकिन हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने कार एवम बाइक को कब्जे में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक कार सवार लोग फतेहपुर जनपद के बताए गये , जो हादसे के बाद फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लिया.