प्रयागराज: अतीक के चचेरे भाई राशिद के मकान पर गरजा बुलडोजर
पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अतीक के सगे संबंधियों के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की टीम ने 60 फीट रोड के पास अतीक के चचेरे भाई राशिद उर्फ नीलू के मकान को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. बगैर नक्शा पास किए मकान बनाने को लेकर कार्रवाई की गई है.
जनपद में आपरेशन माफिया के तहत पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है. माफिया अतीक अहमद गिरोह खासतौर पर निशाने पर है. इस गिरोह के सदस्यों पर पुलिस के साथ ही प्रशासन और पीडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. शहर में बुधवार दोपहर कसारी मसारी में कसरिया रोड पर माफिया अतीक अहमद के चचेरे भाई राशिद उर्फ नीलू के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. अवैध रूप से बनाया गया यह दो मंजिला मकान भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गिराया जा रहा है. मकान करीब तीन से चार सौ वर्ग गज में बना है. इसकी लागत करोड़ो रुपये में आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि राशिद उर्फ नीलू भी अतीक के साथ जमीन के धंधे पार्टनर था. उस पर जबरन जमीन हड़पने के आरोप लगे थे.