प्रयागराज: बाथरूम में झूलता मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
मालवीय नगर ने एक व्यक्ति ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने लिखा कि अपनी मर्जी से फांसी लगा रहा है. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर निवासी 45 वर्षीय सुमित मेहरोत्रा ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थी. सुमित एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. मकान के दूसरे हिस्से में उसके दोनों बड़े भाइयों का परिवार रहता है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उसके बड़े भाई गोपाल की पत्नी ने देखा कि बाथरूम में सुमित फांसी पर लटका है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. सुमित की पत्नी को इस घटना की जानकारी दी. परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं बता सके.