प्रयागराज: नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर के सामने एक युवक का शव यमुना नदी से बरामद किया गया है. मल्लाहों ने इसकी सूचना नैनी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.
बता दें कि 8 फरवरी को दरियाबाद थाना स्थित अतरसुइया गांव का रहने वाला मोहम्मद वैश पुत्र मोहम्मद अफरोज अपने चाचा को खाना पहुंचाने के लिए एक गेस्टहाउस में गया था. उसके बाद से ही वैश घऱ पर नही लौटा था. परिजनों ने पता लगाने की कोशिश की तो उसकी मोटरसाइकिल नैनी के नए यमुनापुल पर मिली थी. बाइक को नैनी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: महिला ने पति के टुकड़े-टुकड़े कर टैंक में छिपाई लाश
रविवार को अरैल के शूलटंकेश्वर मंदिर के सामने यमुना नदी में एक शव मिला. शव को नदी से बाहर निकलने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक पर्ची मिली. जिससे उसकी पहचान मोहम्मद वैश निवासी दरियाबाद के रुप में हुई. नैनी पुलिस ने पर्ची में दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया और उसके परिजनों को मौके पर बुलाया, जहां परिजनों ने मृतक की पहचान मोहम्मद वैश के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.