प्रयागराज: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में डंपर ने मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत
प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में मीरजापुर राजमार्ग पर बुधवार की सुबह बड़ा एंक्सीडेंट हो गया. रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक में बालू लदे अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी. इससे रसोई गैस से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक में टकराने के पहले ही पास में खड़े ट्रक चालक को भी अपने गिरफ्त में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
करछना के भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के पचदेवरा में मीरजापुर राजमार्ग पर बुधवार की सुबह के वक्त रसोई गैस सिलेंडर लादकर दो ट्रक मेजा की ओर से आ रहे थे. पचदेवरा गांव के सामने दोनों ट्रक के चालक राजमार्ग के किनारे ट्रक को खड़ा करके लघुशंका के लिए उतरे. दोनों ट्रक लेकर निकलने वाले ही थे कि उसी बीच मेजा की ओर से बालू लादकर आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर ट्रक के पास खड़े चालक को रौंदते हुए ट्रक में टक्कर मार दी.
ट्रक चालक वीरभान की मौके पर ही मौत हो गई. वीरभान कौशांबी जिले के सैनी थाना इलाके का रहने वाला था. वहीं डंपर की टक्कर से सिलेंडर भरा एक ट्रक पलट गया जबकि दूसरा ट्रक मार्ग पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर चला गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद डंपर चालक का पुलिस पता लगा रही है.