प्रयागराज: दुर्लभ प्रजाति की दो मुंहा सांपों की तस्करी का मामला सामने आया है. मऊआइमा थाने की पुलिस ने एक दो मुंहा सांप के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. मऊआइमा थाने की पुलिस को दो मुंहा सांप की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद प्रशासन ने मऊआइमा के डिहवा किराव मोड़ के समीप नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी. जांच के दौरान दो कारों की तलाशी में एक लकड़ी के डिब्बे में दो मुंहा सांप बरामद किया गया. पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो एक लाइसेंसी पिस्टल और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला है कि तस्कर दो मुंहा सांप बेचने के लिए मऊआइमा आए थे. उन्होंनो ने खुलासा किया कि ये सांप विदेश में 45 लाख रुपये में बेचे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के तीन किशोर गंगा में डूबे, दो की मौत, घर में मचा कोहराम
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में बृजलाल पुत्र रामाधार निवासी बारी गांव, थाना सराय ममरेज, रजनीश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी थुलमा, थाना उतरांव, प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बारी गांव, थाना सराय ममरेज, बब्बू पुत्र मुन्नू फकीर निवासी धोबिया थाना औराई, जनपद भदोही, राहुल राय उर्फ डिंपल राय पुत्र बच्चा राय निवासी मीरजापुर, थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, प्रेमचंद सरोज पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी नडाल, थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर, राजेंद्र प्रसाद पुत्र राम चंद्र निवासी वरना खोजापुर, थाना फूलपुर व राधेश्याम पुत्र बंशीलाल निवासी मड़वा, थाना सराय ममरेज को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से सांप रखने का उपकरण, दो चार पहिया गाड़ी, एक लाइसेंसी पिस्टल, 10 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल व कारतूस बरामद किया गया. इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.