प्रयागराज: दो बाइकों की भिड़ंत से बुजुर्ग महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम
प्रयागराज: मेजा के कठौली रेलवे ओवरब्रिज के पास दो बाइकों की आपस में भिडंत से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला बेटे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी. घटना में दूसरी बाइक सवार लोग मौका देख कर भाग निकले. घटना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
घूरपुर के कर्मा बाजार निवासी धन्नो देवी {60} पत्नी रामलखन विश्वकर्मा बाइक से अपने बेटे शत्रुघ्न विश्वकर्मा के साथ सिरसा स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी. शाम के तकरीबन 4 बजे वह लोग मेजा रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में मां-बेटे बाइक से गिर गए, जिससे महिला को गंभीर चोट आ गई. जबकि टक्कर मारने वाली अनियंत्रित बाइक के चालक मौका देख कर बाइक लेकर भाग निकले. घटना की सूचना के बाद चौकी इंचार्ज मेजा रोड प्रीत कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी महिला को अपनी निजी स्काíपयो में लादकर मेजा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज शहर के लिए रेफर किया गया. करछना के भीरपुर पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना में घायल बेटे ने बताया कि वह मां लेकर सिरसा स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था.