प्रयागराज: शुक्रवार रात बोलेरो सवार बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया. मुड़भेठ करेली थाना क्षेत्र के बक्शीमोढ़ा के पास हुई. बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस टीम पर फायरिग करने लगे जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से सड़क पर गिर गया. उसके दे साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक के सर पर मारी गोलियां, हालत नाजुक
बता दें कि अस्करी मार्केट के पास शुक्रवार रात इंस्पेक्टर करेली बृजेश सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी. उसी समय एक बोलेरो सवार कुछ लोग पहुंचे. पुलिस ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला. पुलिस ने तुरन्त गाड़ी का पीछा करते हुए बक्शीमोढ़ा के पास घेराबंदी कर दी. जिससे बोलेरो से उतरकर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली से घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम साहिल उर्फ शहनवाज निवासी हथिगवां, प्रतापगढ़ बताया. यह भी बताया कि बरामद बोलेरो चोरी की है. दो दिन पहले वाहन को कीडगंज क्षेत्र से चोरी किया गया था. इंस्पेक्टर करेली के अनुसार शहनवाज पर 24 मामले कई जनपदों में दर्ज हैं. वह अंतरजनपदीय लुटेरा और वाहन चोर गैंग का सरगना है. 14 मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.