प्रयागराज: मामूली विवाद पर पिता ने पुत्र को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जानें क्या थी वजह
जिले के सराय ममरेज थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. मामूली विवाद के चलते गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे पर तमंचे से फायरिंग कीथी. पहली गोली बेटे के बगल से निकल गई जबकि दूसरी गोली युवक के सीने में बांयी तरफ कंधे के पास लगी और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपित पिता को तमंचे के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि जख्मी युवक को पास के सीएचसी से ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक देखकर एसआरएन के लिए रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरायममरेज के हरिपुर उर्फ मिश्रपुर गांव का रहने वाला राम चंद्र तिवारी उर्फ तेजई की चौराहे पर चाय-पान की दुकान है. उसके तीन बेटे गणेश तिवारी, जय शंकर तिवारी और श्रीप्रकाश तिवारी हैं. तीनों बेटे बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. इन दिनों मां की तबीयत खराब होने पर तीनों बेटे घर पर ही है. बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर राम चंद्र अपने छोटे बेटे श्री प्रकाश से बात कर रहा था. किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होने लगी तो रामचंद्र ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी.