प्रयागराज: फिल्मी स्टाईल में पलटी तेज रफ्तार कार, दो जख्मी
उतरांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे सर्विस रोड़ पर मंगलवार एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी. जिससे दो लोग जख्मी हो गए. बताया जाता है कि उतरांव के याकूबपुर गांव निवासी राजकुमार जो किसी काम से कार कही जा रहे थे. तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बलीपुर हाइवे सर्विस रोड से गहरे गड्ढे में जा गिरी. जिससे बैठे राजकुमार पुत्र रामनरेश , व मूलचंद पुत्र रामनरेश घायल हो गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर कार में बैठे घायलों को निकाल कर पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहाँ उनका इलाज हुआ. वही कार गहरे गड्ढे में गिरने से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई.