प्रयागराज: उतरांव थाना क्षेत्र के मोहम्दाबाद स्थित एक जलपान की दुकान पर पानी पीने के लिए गई बच्ची को दुकान संचालक ने पीट दिया. दुकानदार ने बच्ची को इस कदर पीटा की बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया. बच्ची के साथ माता – पिता और मासूम को भी संचालक व दो अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर की. बच्चे की मां ने उतरांव थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
अजना गांव निवासी मोहम्मद जावेद फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. वह गुरुवार सुबह लगभग 11:00 बजे अपनी पत्नी जेनब परवीन व बच्ची जोया परवीन एक बच्चा को लेकर अपने ससुराल गोपाली पुर के लिए जा रहा था. उतरांव थाना क्षेत्र के मोहनदाबाद बाजार में पहुंचा तो बच्ची को प्यास लगी थी. वह उसे पानी पिलाने के लिये जलपान करने के लिए मोहम्दाबाद स्थित एक जलपान की दुकान पर रुका. जहां बच्ची को तेज प्यास लगने की वजह से वह मग को मुंह लगाकर पानी पीने लगी. आरोप है कि संचालक ने बच्ची पर डंडे से प्रहार कर दिया. जिसमें बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया. वही जब बच्ची के माता पिता ने इसका विरोध किया तो संचालक समेत दो अन्य लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वही जब पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने के लिए अपना मोबाइल निकाला तो मोबाइल भी छीन लिया. पीड़िता बदहवास होकर उतरांव थाने पहुंच कर दबंग जलपान संचालक व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.