प्रयागराज: शनिवार को रात को थाना क्षेत्र के झूंसी-सहसों मार्ग पर कार सवार अधिवक्ता पर बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में अधिवक्ता और चालक दोनों बाल-बाल बच गए. जिले के थाना क्षेत्र नीबीकला गांव के रहने वाले समीर त्रिपाठी हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता तौर पर कार्यरत हैं. उनका बेटा शिवा त्रिपाठी कचहरी में अधिवक्ता है. दोनो साथ में जमीन का कारोबार भी करते हैं. शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास शिवा त्रिपाठी टाटा सफारी चालक अमित यादव निवासी रहिमापुर गांव के साथ सहसों से घर जा रहे था. जैसे ही टाटा सफारी पटेलनगर गांव के समीप पहुंची. लाल रंग की बाइक से आए बदमाशों ने टाटा सफारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने सफारी पर एक के बाद एक चार गोलियां दागी.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, साथी की हालत नाज़ुक
संयोग से कि एक भी गोली किसी को नही लगी और सब साफ-साफ बच गए. आनन-फानन में टाटा सफारी चालक अमित यादव गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला और अधिवक्ता समेत सीधे झूंसी थाने पहुंचा. झूंसी इंसपेक्टर नरेंद्र प्रसाद अधिवक्ता के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार शिवा त्रिपाठी प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार भी करता है. हमले की वजह जमीन के कारोबार में पैसे की लेन-देन को बताया गया है. अधिवक्ता की ओर से हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.