मुंबई में कारोबारी महिला के घर 71 लाख रुपये की चोरी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शनिवार शाम को छापा मारा. सिविल लाइंस से ओम प्रकाश यादव और देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से नौ लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. ओम प्रकाश आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. जबकि देवेंद्र प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा मोहल्ले का निवासी है.
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले मुंबई में J.J माल इलाके में रहने वाली महिला मुमताज ने J.J माल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके घर से 71 लाख रुपये की चोरी हुई है. FIR दर्ज करने के बाद थाने की पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. फिर तबरेज नामक शख्स को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रयागराज में पान पारस के नाम से कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को रकम दी है. इस पर शनिवार दोपहर बाद तबरेज को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच के दारोगा व अन्य के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे. शाम को सिविल लाइंस चौकी प्रभारी राजेश कुमार के साथ होटल रीजेंसी के पास स्थित अपार्टमेंट शिवमहिमा एनक्लेव में छापेमारी करते हुए ओम प्रकाश व देवेंद्र को दबोच लिया. इस कार्रवाई से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को सिविल लाइंस थाने ले जाकर पूछताछ की जाती रही. फिलहाल सीओ सिविल लाइंस का कहना है अभियुक्तों को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है.