तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सड़क के किनारे खड़े युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कौधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढरी गांव के पास की है. जहां पर गिट्टी लादकर सेहरा की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़े रविनाथ पुत्र रामबहोरी उम्र (38) वर्ष निवासी गोईसरा थाना लालापुर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ करके भागने लगा , जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ना चाहा लेकिन ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा. वही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर के कौंधियारा पुलिस के हवाले किया.
घटना स्थल पर पहुंची कौंधियारा पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक रविनाथ पुत्र रामबहोरी पेशे से राजगीर था जो कि कई वर्षों से वह अपने बहनोई अभिमन्यु पुत्र महगू के घर में ही रहता था. रविनाथ की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी लेकिन उसके कोई संतान नही थी. भाई की मौत की खबर सुनने के बाद रविनाथ की बहन कुसुम देवी अपने घर जोकनई रौहा से रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंची , जहां पर वह भाई के शव से लिपटकर दहाड़े मार कर रोने लगी. वही मौके पर पहुंचे मृतक के पिता राम बहोरी व अन्य परिजनों का भी रो – रो कर के बुरा हाल था.