उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारी इस समय जोरों पर है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन मात्र दो दिन ही होगा. नामांकन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. इसके लिए कर्मियों को सुबह सात बजे कार्यालय पहुंचने का निर्देश है.
जिला पंचायत सदस्य का पर्चा जिला पंचायत कार्यालय में भरे जाएंगे. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा संबंधित विकास खंड कार्यालय में भरे जाएंगे. प्रयागराज में पहले चरण में ही चुनाव होना है, इसलिए दावेदारों को कागजात जुटाने में मशक्कत करनी होगी.
पंचायत चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर:
-3 और चार अप्रैल को नामांकन.
-5 व छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच.
-7 अप्रैल को नाम वापसी, चुनाव चिह्न.
-15 अप्रैल को मतदान.
-2 मई को मतगणना.
नामांकन के दौरान जरूरी दस्तावेज:
-फोटो लगानी होगी.
-प्रारूप प्रपत्र-पांच का शपथ पत्र.
-एससीएसटी, एससी या ओबीसी का जाति प्रमाणपत्र.
-आरक्षित श्रेणी का प्रपत्र-आठ.
-जमानत धनराशि का ट्रेजरी चालान.
-एनओसी, जैसे जिला पंचायत वाले जिला पंचायत कार्यालय से और ग्राम प्रधान, बीडीसी और सदस्य ब्लाक से एनओसी बनवाकर लगाएंगे.
-वोटर लिस्ट आवेदक व प्रस्ताव को.