प्रयागराज: पत्नि से विवाद के चलते रिक्शा चालक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
पत्नी से विवाद के बाद एक ई-रिक्शा चालक ने मंगलवार को तीसरी मंजिल छलांग लगाकर जान दे दी. उसके इस आत्मघाती कदम से परिवार में कोहराम मचा रहा. सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि चकमीरापट्टी निवासी आजाद राजरूपपुर स्थित काशीराम आवासीय योजना में पत्नी पूजा और चार बेटियों के साथ रह रहा था. वह ई-रिक्शा चलाता था. धूमनगंज पुलिस ने बताया कि आजाद ने पूजा के साथ प्रेम विवाह किया था. आजाद नशा करने लगा था. बताया जा रहा है कि सोमवार रात पत्नी से नशे के लिए रुपये मांगने पर झड़प हुई थी. मंगलवार सुबह तकरीबन नौ बजे आजाद बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस खून से लतपथ आजाद को एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आजाद की मौत के बाद पत्नी पूजा और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर शाम तक पंचनामा की कार्रवाई नहीं होने के कारण मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका.