प्रयागराज: कौंधियारा थाना क्षेत्र में मर्यादा व संबंधों की सीमा तार-तार करने का मामला सामने आया है. आज के इस भौगोलिक परिवेश में लोग मर्यादा की सीमा लांघते चले जा रहे हैं. इसी प्रकार की एक घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिली. जहां पर रिश्तो की रेखा क लांघते हुए सास और दामाद का अगाध प्रेम परवान चढ़ गया. प्यार की ऐसी फुलझड़ी फूटी की सास के प्यार में पागल दामाद अपनी पत्नी को छोड़ कर प्रेमिका सास को लेकर के फरार हो गया.
पत्नी ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पत्नि ने बताया कि उसका पति उसकी मां को अपने प्रेम जाल में फंसा कर के भगा ले गया. तहरीर मिलने के बाद पुलिस दामाद व सास को तलाशने में जुटी है.
लेकिन इससे एक साफ उजागर होती है कि लोग कामुकता में इस कदर अंधे होते चले जा रहे हैं कि वे अपने रिश्तो की अहमियत को भी ताक पर रख दे रहे हैं.