शादी तय होने के बाद जौनपुर का रहने वाला दूल्हा घर से गायब हो गया. बारात के इंतजार में बैठे लड़की के घर वाले परेशान हो गए. बारात नहीं आने पर आखिर में उन्होंने कर्नलगंज थाने में दूल्हे समेत अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.
कर्नलगंज थाने के पुलिस ने बताया कि जौनपुर का रहने वाला युवक छोटा बघाड़ा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. इस दौरान मोहल्ले की एक लड़की से उसका संबंध बन गया. परिजनों की सहमति से 17 नवंबर को उसकी शादी होनी थी. इधर बारात की पूरी तैयारी हो गई थी लेकिन बारात नहीं आई. पता चला कि दूल्हा घर छोड़कर फरार हो गया है. दूल्हे के परिजन भी कुछ बता नहीं सके. जब बात नहीं बनी तो पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया. युवती का आरोप है कि आरोपी दूल्हे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था.
