जिले के गंगापार इलाके में बुधवार की एक घटना ने हर किसी को रुला कर रख दिया. सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमर्सापुर गांव में बुधवार शाम कुछ लोगों ने सुनील कुशवाहा के घर में घुसकर रॉड व डंडे से हमला कर दिया. इससे सुनील की चार माह की मासूम बेटी अलीशा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सप्पन कुशवाहा (25) को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रिजवान अहमद उर्फ कल्लू, उसकी बीवी साबिया फातिमा, बेटी बुशरा समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कुछ लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अमर्सापुर निवासी सुनील कुशवाहा सिविल लाइंस स्थित एक मोटर गैरेज में नौकरी करता है. मंगलवार शाम को वह ड्यूटी पर गया था. उसके पिता अमरनाथ भी टाइल्स लगाने कहीं गए थे और मां खेत में काम करने गई थी. घर पर केवल पत्नी व चार माह की बेटी थी. अमरनाथ ने बताया कि दो साल पहले रिजवान अहमद के खिलाफ थाने में गोकशी का मामला दर्ज हुआ था जिसमें वह अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहा था. गवाही न देने पर अंजाम भुगतने की कई बार चेतावनी दे चुका था.
पीड़ित का आरोप है कि बुधवार शाम रिजवान समेत अन्य लोग उसके घर में लोहे की रॉड व डंडा लेकर घुस गए. इसके बाद बहू व मासूम बच्ची पर हमला कर दिय. पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि मां का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सरायइनायत का कहना है कि महिलाओं के बीच मारपीट हुई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है.