जिले में मंगलवार को सरायममरेज इलाके में एक बाइक पर चार लड़के तेज रफ्तार में जाते समय ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में एक लड़के की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए हैं. हंडिया इलाके के भुआलपुर किरांव गांव के रहने वाले सुनील कुमार का पुत्र आशीष कुमार (16वर्ष) कक्षा नौ का छात्र था. मंगलवार को वह अपने तीन दोस्तों रोहित कुमार और विकास कुमार के साथ बाइक पर सरायममरेज के अढ़नी गांव गया हुआ था. अढ़नी गांव से राजाबाबू को बाइक पर बैठाकर वे तीनों सिरसा चौराहे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक की टक्कर से आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. राजाबाबू की हालत नाजुक देखकर उसे प्रतापपुर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया. रोहित और विवेक को सामान्य चोट लगी थी. सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए.