प्रयागराज: जिले के सरायइनायत थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. शनिवार को एक महिला ने कुछ युवक के खिलाफ दुराचार सहित कई संगीन आरोपों के साथ सरायइनायत थाने में युवकों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: दिल्ली से प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने जमकर काटा बवाल
महिला का आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे वह शौच के लिए बाहर गई थी. जहां तीन साथियों के साथ घात लगाकर बैठे गांव के ही एक युवक ने उसे तमंचा सटा दिया और और उसके साथ दुराचार किया. महिला ने घर पंहुचकर परिजनों से आपबीती बताई. पीड़िता की तहरीर पर सरायइनायत पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ दुराचार व जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी रंजीत गुप्ता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.