प्रयागराज: स्कूटी खड़ी कर नैनी पुल से कूदा युवक, घर में पसरा मातम
नैनी पुल पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. गुरुवार की भोर में करीब 4 बजे एक युवक नदी में कूद गया. पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गोताखोरों की मदद से दोपहर करीब 12 बजे लाश पानी में निकलवाई गई. घटना का कारण पता नहीं चल सका है.
नैनी कोतवाली क्षेत्र के मड़ौका निवासी किशन का पुत्र रज्जू निषाद (30) एक आभूषण कारोबारी के यहां जरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की भोर में वह घर से स्कूटी लेकर निकल गया था. इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी. वह करीब चार बजे नैनी पुल पर पहुंचा और नदी में कूद गया. उसके पीछे आ रहे एक युवक ने आसपास के लोगों को जानकारी दी. स्कूटी की डिक्की से कागजात मिलने पर युवक और उसके घरवालों के बारे में जानकारी हो पाई. जानकारी मिलने पर कीडगंज पुलिस मौकेपर पहुंची. दोपहर बाद शव को पानी से निकलवाया जा सका. प्रभारी निरीक्षक कीडगंज रोशनलाल का कहना है कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.