एम्बुलेंस चालक ने पत्नी और बच्चे के जुदाई के गम से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसकी पत्नी नवजात बच्चे के साथ मायके में थी. सोमवार को युवक को फांसी पर लटके देख घरवाले सन्न रह गए. करेली पुलिस ने छानबीन के बाद विधिक कार्रवाई की. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
मदारीपुर करेली निवासी अंसार अहमद का बेटा नौशाद एम्बुलेंस चलाता था. उसका बेली की युवती से निकाह हुआ था. कुछ माह पहले ही उसकी बीवी मायके चली गई थी. जानकारी के मुताबिक अंसार एक माह पहले पिता बना लेकिन उसके बाद भी उसकी बीवी ससुराल नहीं आई. बताया जा रहा है कि रविवार रात दस बजे नौशाद एम्बुलेंस लेकर स्वरूपरानी अस्पताल परिसर पहुंचा था. फोन पर उसकी किसी से बातचीत हो रही थी. इसके बाद वह घर आ गया. रात में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सोमवार सुबह जब उसके घरवाले जगे तो वह फांसी पर लटका मिला. इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा रहा. करेली पुलिस का भी यही कहना है कि पत्नी के चक्कर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया.