उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जनपद के कड़ाधाम इलाके में गुरुवार को ट्रैक्टर सवार ने एक सात साल के मासूम को कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब सात वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रहा था. हादसे से घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: बाइक सवार चार दोस्तों को ट्रक ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत तीन घायल
जिले के फरीदागंज गांव के जगलाल का सात साल का बेटा यशराज गुरुवार को सुबह घर के बाहर ही खेल रहा था. घर वालों के नही ध्यान देने पर वह खेलते-खेलते रास्ते में आ गया. अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने यशराज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को जुटता देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. यशराज के शव को देखकर ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए. सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है.