प्रतापगढ़ जिले में हथिगंवा इलाके में बुधवार शाम घर से शौच लिए निकली एक14 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घात लगाए बैठे बदमाश किशोरी को अगवा कर फरार हो गए. घटना कि जानकारी मिलने पर एएसपी और आसपास के थानों की फोर्स पहुंची. पुलिस मामले की जांच जुटी है. खबर लिखे जाने तक किशोरी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
हथिगंवा थाना क्षेत्र के बिसहिया ग्राम सभा के सुबेदार का पुरवा के रहने वाले उमाशंकर उर्फ चइया सरोज की 14 वर्षीय बेटी संध्या सरोज बीते बुधवार की शाम करीब सात बजे घर से शौच के लिए खेत की तरफ गई हुई थी. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता फरार हो चुके थे. काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला, तो स्वजनों ने किशोरी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हथिगवां, कुंडा,बाघराय समेत थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. देर रात अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अगवा किशोरी के स्वजनों से बातचीत कर उनका बयान दर्ज किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण की वजह और अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.