आज खेला जाएगा IPL-2020 का पहला मुकाबला, मुंबई-चेन्नई मैच से होगा आगाज
IPL इतिहास की दो सफलतम टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 13वें सीजन के पहले मैच में आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। बेशक दोनों टीमें अपने पहसे ही मैच से विजयी शुरूआत कहना चाहेंगी, लेकिन राह किसी की भी आसान नहीं रहेगी। IPL-12 की चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में अपने पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों का फैन खेमा काफी मजबूत है और जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम में इनके फैंस सीटों पर खड़े हो जाते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण स्टेडियम में फैंस नहीं होंगे और खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। निश्चित तौर पर फैंस की कमी दोनो टीमों को खलेगी। बता दें कि अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
लीग मुकाबले में अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 मैचों में भिड़ चुकी हैं। जिसमें से 17 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 11 बार सीएसके ने बाजी मारी है। यूएई की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने यहां खेले गए आईपीएल 2014 सीजन के पहले चरण के अपने पांचों मुकाबले गंवाए थे। ऐसे में मुंबई के पास यूएई में पहली जीत हासिल करने की चुनौती होगी।
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन , केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन.