बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी लाल बहादुर का पुत्र सैनन कुमार (14) मेजारोड स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र था. बुधवार सुबह वह घर से दौड़ने के लिए निकला था. सैनन काफी समय के बाद भी वह वापस घर नहीं लौटा. लापता बेटे को लेकर परिजन काफी परेशान थे.
शनिवार सुबह किशोर का शव टोंस नदी में उतराते हुए मिला. जिससे गांव में हडकंप मच गया. थोड़ी ही देर में गांव में भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. बदहवास परिजन मौके पर पहुंच इकलौते बेटे का शव देखकर रोने पीटने लगे. फिलहाल सैनन की हत्या हुई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ, इस रहस्य से पर्दा शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के पश्चात ही उठ सकता है.