प्रयागराज: जिले के मांडा में पानी फेंकने के विवाद में शुक्रवार को बुजुर्ग चाचा-भतीजे में विवाद हो गया. अचानक तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग चाचा को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के भतीजे के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. भारतगंज कस्बा स्थित शुक्रवारी बाजार निवासी किशन गौड़ (70) कस्बे में साईकिल बनाने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार प्रात: आठ बजे किशन अपने दरवाजे पर खड़े थे तभी उनका भतीजा भांटा उर्फ भंटई गौड़ पानी फेंकने लगा. किशन ने पानी गिराने से मना किया तो (60वर्ष) वार्षीय भतीज भंटई ने चाचा से धक्का-मुक्की की. जिससे किशन गौड़ (70वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई.
आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां मौजूद डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. मृतक के दामाद दिनेश कुमार गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया. किशन के दो बेटे आशीष, मनीष दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. मामले में इंस्पेक्टर मांडा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.