कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के तेरामिल के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया. हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
सोमवार को चरवा थाना क्षेत्र के सुधवर फरीदपुर निवासी रामकली (63) वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र अपने एक रिश्तेदार के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के नौगिरा गांव दवा के लेने गई थी. शाम को वह बाइक से जैसे ही घर लौट रही थी. उनकी बाइक तेराहमील के निकट पहुंची. अचानक सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. वह सड़क के पर चल रही एक चार पहिया को टक्कर मारने के बाद बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे जाकर बंद हो गया. बाइक सवार महिला हादसे से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंची. वहां जाम की स्थित बन गई. जानकारी पर पहुंची चरवा पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस ने चार पहिया वाहन व ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.