UP- गोंड़ा में पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, जमीन विवाद का मामला
उत्तर-प्रदेश- गोंड़ा जिले में शनिवार रात में मंदिर के एक पुजारी के सीने में बंदूक से गोली मार दी गई. पुजारी की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. बात सामने आ रही है कि वारदात को जमीन के विवाद में अंजाम दिया गय. मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि मनोरमा उद्गमस्थल की संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. जमीन को लेकर पिछले साल यहां के दूसरे पुजारी सीताराम दास पर भी हमला हो चुका है. एसपी के मुताबिक, ‘पुजारी ने तहरीर में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, इनमें से दो लोगों से पूछताछ जारी है. पुजारी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. पूर्व में भी मुकदमे भी पंजीकृत हो चुके हैं. जांच जारी है जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई होगी.
बता दें कि इसके पहले राजस्थान के करौली में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मारने का मामला गर्माया हुआ है. करौली जिले के एक छोटे से गांव बुंका में राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की बुधवार को हत्या कर दी गई थी. गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीन विवाद के चलते बाबूलाल को जला दिया था.
योगी के जंगलराज की भेंट चढ़ा एक और पुजारी…
गोंडा के राम जानकी मंदिर मनोरमा उद्गम स्थल के पुजारी को कल रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी जिसके बाद उनकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है !
भगवा की आड़ में धर्म की भक्षक है योगी सरकार !#YogiMustResign @myogiadityanath pic.twitter.com/huNUPe5T5B
— Ajay Rai (@kashikirai) October 11, 2020