प्रयागराज में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत करने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कौंधियारा में एक 22 वर्षीय युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई की और तेज धारदार हथियार से हमला भी किया है, जिसके चलते वृद्धा के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. बुजुर्ग महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.