प्रयागराज: शनिवार की सुबह 11 बजे अचानक पूरामुफ्ती थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने पूरामुफ्ती कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. एडीजी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
उस वक्त कोतवाल समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा चौकी प्रभारी समेत 13 अन्य पुलिसकर्मी मौजूद मिले. इसके अलावा ड्यूटी पर आमद कराने के बाद भी थाने के तीन सिपाही शैलेंद्र कुमार, आरपी सिंह और फारुख खान गायब मिले. इस पर एडीजी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. एडीजी की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली है.
एडीजी जोन प्रयागराज के कौशाम्बी जनपद में औचक भ्रमण की सूचना मिलने पर जिले के कई थानों के पुलिसकर्मी सकते में आ गए. थानों में साफ-सफाई के साथ पुलिस कर्मियों को बावर्दी दुरुस्त कर दिया गया. फोन से पुलिसकर्मी एडीजी की पल-पल लोकेशन लेते रहे. करीब डेढ़ घंटे बाद एडीजी के जिले की सीमा से बाहर जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं, एडीजी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिसकर्मी भी सकते में रहे.