प्रयागराजः जिले के रहने वाले दो लड़के स्कूटी से लद्दाख के पैंगोंग झील तक का सफर तय किया है. पैंगोंग झील के पास से मोबाइल से शूट किया गया. उनका एक्साइटेमेंट से भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दोनों ने अपने स्कूटी की फोटो भी शेयर की है. पैंगोंग पहुंचने के बाद उनकी वीडियो की जो बातचीत है उसे एक बार सुनिए उनके एक्साइटमेंट का अंदाजा लग जाएगा.
वायरल फोटो में जो स्कूटी दिख रही है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाया गया तो पता चला कि वह प्रीतम नगर कालोनी की एलआइजी स्कीम में रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद वर्मा के नाम रजिस्टर्ड है. दोनों में से एक लड़का इसी पते पर रहता है.
पैंगोंग झील हिमालय में स्थित है, जिसकी ऊंचाई धरातल से लगभग 4500 मीटर है. इस झील को पैंगोंग त्सो भी कहा जाता है. यह 134 किलोमीटर लंबी है और भारत के लद्दाख से तिब्बत पहुंचती है. इसका पानी सूरज की किरणों के साथ रंग बदलता है. प्रकृति की गोद में स्थित यह झील बेहद खूबसूरत है. इसका पानी इतना साफ है कि नीचे तलहटी तक चीजें दिखती हैं. हिमालयी क्षेत्र की यह एक मात्र झील है.
Beta tune moj kerdi Vishal
Josh h to har jung fatah h,,,,💐💐 congratulations guys
Aao dilhe bhai ke paas