त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है. इस बार पंचायत चुनाव में कुल 33 लाख 69 हजार 126 वोटर मतदान करेंगे. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार वोटर बढ़ गए हैं. वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही चुनाव की हलचल बढ़ गई है. वहीं चुनावी मैदान में उतरने वालों ने गांव-गांव प्रचार शुरू कर दिया है.
गांव की पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो गया था और जिला पंचायत का कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा हो गया है. इन दोनों पदों पर प्रशासक बैठा दिए गए. वहीं क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल मार्च में पूरा होना है. ऐसे में कयार लगाए जा रहे हैं कि चुनाव अप्रैल में कराया जा सकता है. फिलहाल प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. शुक्रवार को एडीएम प्रशासन व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीएस दुबे ने पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इसके बाद इसमें संशोधन नहीं किया जाएगा. सूची प्रकाशित करने के साथ ही इसे एडीएम प्रशासन के कार्यालय के अलावा ब्लाकों में चस्पा कर दिया गया है. जिससे वोटर अपना नाम देख सके. उन्होंने बताया कि 2015 में हुए चुनाव के दौरान 30 लाख 61 हजार 465 वोटर थे. इस बार 3 लाख 07 हजार 751 वोटर बढ़कर 33 लाख 69 हजार 216 हो गए हैं. इस चुनाव से पहले 206 गांव नगर निगम में शामिल हो गए है. इसलिए इनका नाम पंचायत चुनाव की लिस्ट से हटा दिया गया है. इसके अलावा कुछ ब्लाकों के क्षेत्र में कटौती करते हुए तीन नए ब्लाक बनाए गए हैं. अब कुल ब्लाकों की संख्या 23 हो गई है.
इस बार सबसे कम मतदाता चाका ब्लाक में है, यहां पर 53,777 वोटर है. इस ब्लाक का अधिकतर हिस्सा अब शहरी क्षेत्र में चला गया है. ऐसे ही शहर से लगे ब्लाक सहसों में 78,027 वोटर, कौड़िहार में 76,943 वोटर हैं. जबकि सबसे ज्यादा वोटर कोरांव में 2,34,385 इसके बाद सैदाबाद में 2,08,400 और धनुपुर में 1,99,075 वोटर हैं.
किस ब्लाक में कितने वोटर-
मेजा – 159632, उरुवा – 179857, बहरिया – 184321, कोरांव – 234385, जसरा – 142060, बहादुरपुर – 153610, सैदाबाद – 208400, कौंधियारा – 122565,
करछना – 179873, मऊआइमा – 146929, धनुपुर – 199075, कौड़िहार – 76943, सोरांव – 114369, हंडिया – 174473, मांडा- 156160, प्रतापपुर – 190733,
फूलपुर – 135366, शकरगढ़ – 134711, चाका – 53777, होलागढ़ – 114822, सहसों – 78027, श्रृंगवेरपुर – 115528, भगवतपुर – 113600